Search Results
चगांई के लिए इन सामर्थी वचनों को याद रखें और रोज अंगीकार करें। हर बीमारी से प्रभु आप को आजाद करेगा।
इस बात से अनजान बिल्कुल मत रहना। क्योंकि यीशु ने चेतावनी देकर कहा था। की अंत के दिनों में ऐसा होगा।
इस बात से तू अनजान मत रहे 😰 शैतान इन तीन लोगों और बातों से नफरत करता है ? सावधान ⚠️ करना क्या है ?
हम बड़ी-बड़ी 🙌 प्रार्थना करते हैं और बहुत कुछ मांगते हैं 🔥 लेकिन ये नहीं मांगते ? और न तो कर पाते ⚠️
2023 शुरू होने से पहले इन 3 कामो को जरूर करना जिंदगी न बदले और आशीष ना आए तो कहना आशीष पाने का तरीका
प्रभु की आवाज को सुनना वो तेरे बंधनों को तोड़ती है ? Voice Of God 😮 Break Your Chains ⛓️ Encounter
ऐसा करने के द्वारा शैतान तेरे पैरोतले कुचला जाएगा। तेरे आंसू , क्लेश , दुखो से छुटकारा पाने का मार्ग
आज तू ऐसा कर मैं तुझे बदलकर रख दूंगा। तेरी एक नई शुरुआत होने जा रही है। मैं कुछ नया करने पर हूं आमीन
प्रभु ने माचिस 🔥 के द्वारा बात की अगर खुद ठंडे और गुनगुने हैं तो सामने वाले को सरगर्म नहीं कर सकते।
नए साल में नए तरीके से प्रवेश करने के लिए इन बातों को याद रखे। वरना सन बदलता है जिंदगी नही। New Year
सावधान दुष्टात्मा मच्छर के समान है कहीं वह तेरा खून ना चूस ले ? तेरा खून तेरी आशीष और जिंदगी है।
तेरी परीक्षा में प्रभु तेरे साथ है बस ढांढस बांध। तेरा विश्वास न जाए। ये तुझे शिक्षा देने के लिए है।